24 February 2016

SASTE PHONE DENEKE VAJAH SE फ्रीडम 251': कंपनी आयकर जांच के घेरे में KAI COMPANY NE UTHAYE SAWAL

ad300
Advertisement
'फ्रीडम 251': कंपनी आयकर जांच के घेरे में
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लेकर विवाद
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारने का दावा करने वाली कंपनी 'रिंगिंग बेल्‍स' उत्पाद शुल्क और आयकर विभागों की जांच के घेरे में आ गई है. कंपनी की तरफ से 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने को लेकर लगातार उठते सवालों के बीच इन विभागों की नजर कंपनी पर गई है.
कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच
आयकर विभाग नोएडा स्थित कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच पड़ताल कर रहा है. विभाग ने कंपनी पंजीयक से कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किए हैं. रिंगिंग बेल्‍स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा, 'हां, उत्पाद शुल्क और आयकर विभाग के अधिकारी यहां आए थे. हम सरकार के मेक इन इंडिया, कौशल भारत और स्टार्ट अप इंडिया के तहत लक्ष्य हासिल करने की योजना बना रहे हैं जिसके लिए उन्होंने भविष्य के लिए हमें कुछ दिशानिर्देश दिए और पूरा समर्थन और सहयोग दिया.'
प्रोटोटाइप हैंडसेट पर भी विवाद
रिंगिंग बेल्‍स ने इस सप्ताह एक बड़े समारोह में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश किया था जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है. हालांकि, इसको लेकर कंपनी का उत्साह लंबे समय तक नहीं रह सका और इस बात को लेकर विवाद पैदा हो गया कि कंपनी ने समारोह में जो फोन दिखाए, वह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडकॉम का हैंडसेट था. चड्ढा ने साफ किया, 'वह एक नमूना या प्रोटोटाइप हैंडसेट दिखाना चाहते थे कि कंपनी का हैंडसेट कैसा होगा, यह उनका अंतिम उत्पाद नहीं है.'
हैंडसेट एप्पल से मिलता-जुलता
सबसे सस्ता फोन कहा जाने वाला फ्रीडम-251 विभिन्न कारणों से वैश्विक स्तर पर सुखिर्यों में है. आरोप है कि कंपनी ने जो फोन दिखाये हैं, यह प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडकॉम का हैंडसेट है. साथ ही हैंडसेट पर चिन्ह हैं, वह वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल से मिलता-जुलता है.
उद्योग जगत ने की शिकायत
उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने कंपनी के खिलाफ दूरसंचार मंत्रालय को शिकायत की थी और मामले की तह तक जाने का अनुरोध किया था. मंत्रालय ने रिंगिंग बेल्‍स से बिना भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) प्रमाणपत्र के 'फ्रीडम 251' मोबाइल फोन पेश किए जाने को लेकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. साथ ही उसने उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी की विश्वसनीयता का पता लगाने को कहा है.
‘फ्रीडम-251’ फोन की बुकिंग बंद
इस बीच, विवादों में फंसी रिंगिंग बेल्स ने शनिवार को ‘फ्रीडम 251’ मोबाइल फोन की बुकिंग रोक दी. कंपनी ने भारी मांग होने का हवाला देते हुए बुकिंग रोकी है. दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने बुकिंग बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम आपकी जबरदस्त प्रतिक्रिया और विश्वास के लिये आभारी हैं. हमने जितने आर्डर की उम्मीद की थी, आंकड़ा कहीं उससे अधिक है और इसीलिए हम अब पहले चरण में बुकिंग बंद कर रहे हैं.’
पहले दिन 3.70 करोड़ बुकिंग
वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, ‘हम इसकी सराहना करते हैं और यह स्वीकार करते हैं कि हम सभी की मांग को पूरा नहीं कर पाये हैं लेकिन निश्चित रूप से अगले चरण में आपको सेवा देने के लिये हम उत्सुक रहेंगे.’ कंपनी ने कहा कि उसे पहले दिन 3.70 करोड़ पंजीकरण तथा दूसरे दिन 2.47 करोड़ पंजीकरण (रात 7.49 तक) प्राप्त हुए हैं.
Share This

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

Related Posts