![]() |
Advertisement |
नयी दिल्ली। अब आपको पैसा निकालने के लिए एटीएम तक जाने की जरुरत नहीं है और ना ही पैसा जमा करने के लिए बैक जाने की। क्योंकि अब ये सारे काम आप अपने घर बैठे निपटा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन हम आपको सच बता रहे हैं।
जहां एटीएम नहीं, वहां किराना-मेडिकल की दुकान से मिलेंगे पैसे
जल्द ही एटीएम आप तक चलकर आएगा और आप घर बैठे-बैठे बैकों के काम निपटा पाएंगे। घर पर ही आपको पैसा निकालने और जमा करने की फैसिलिटी मिल सकती है। दरअसल इसके लिए माइक्रो-एटीएम आपके घर पर आएगा। साल के अंत तक आपको ये सुविधा मिल सकती है। जानिए क्या और कैसे मिलेगी आपको ये सुविधा...
दरअसल पोस्टल डिपार्टमेंट सितंबर महीने से माइक्रे एटीएम सर्विस की शुरुआत करने वाला है। इस सेवा के शुरु होते ही आप घर बैठे अपने बैंक का काम निपटा सते हैं।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
जानकारी के मुताबिक साल के अंत तक 20 हजार माइक्रो एटीएम पौस्टमैन को दिए जाएंगे ताकि वो अपने कस्टमर तक सेवा को पहुंचा सके।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
माना जा रहा है कि अगले साल मार्च तक देश में करीब 1 लाख 30 हजार माइक्रो-एटीएम अवेलेबल होंगे। जो आपके घर तक सेवा पहुंचाएंगे।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
सबसे खास बात ये कि इस बेहतरीन सेवा के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
ये माइक्रो-एटीएम हाथ से चलाने वाला इक्विपमेंट होगा। जो सोलर एनर्जी से चार्ज होगा। ये एटीएम बैंकों के सीबीएस सिस्टम से जुड़ जाएगा। जिसकी मदद से बैंकों में पैसा जमा और निकाल सकेंगे।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
इसका फायदा लोगों के साथ-साथ बैकों को भी होगा। इस सेवा के बाद उन्हें दूरदराज के इलाकों में एटीएम नहीं लगाने होंगे। इससे उनका खर्च बचेगा।
चित्र देखने के लिए टैप करें।
इस सेवा के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।