15 March 2016

BLASTING BRECKING:- Holi Offer, 3 सिम लगने वाला Mobile Phone मात्र 799 रूपए में HOMESHOP18

ad300
Advertisement
This is the new holi dhamaka schemes in mobile for 20% extra off in this time for holi.

होली ऑफर के तहत यदि आप भी अच्छे फीचर्स वाला मोबाइल फोन बड़े डिस्काउंट के साथ लेना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है। Holi Offer के दौरान होमशॉप18 पर अभी मोबाइल फोन्स पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। इनमें सबसे आकर्षक ऑफर 3 सिम लगने वाले मोबाइल फोन पर है। एक ही मोबाइल फोन में लगती है 3 सिम इसमें सबसे खास बात ये है कि इस मोबाइल फोन में एक या दो नहीं बल्कि, पूरी तीन सिम लगती है। यह Triple Sim Mobile

फोन Vox कंपनी का है जिसे वॉक्स वी-3100 ट्रिपल सिम नाम से पेश किया गया है। 3 सिम वाले मोबाइल फोन पर ऑफर 3 सिम लगने वाले Vox V3100 मोबाइल की मार्केट प्राइस 999 रूपए है, लेकिन इस शॉपिंग वेबसाइट पर अभी इस पर 20 फीसदी तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस वजह से अभी आप इसे महज 799 रूपए में खरीद सकते हैं। यह फोन रेड एंड ब्लू जैसे आकर्षक कलर में उपलब्ध है। वॉक्स वी3100 ट्रिपल सिम मोबाइल फोन के खास फीचर्स - इस फोन में एकसाथ 3 SIM Card (GSM) लगते हैं - इसमें 1.8 इंच की टीएफटी डिस्पले स्क्रीन लगी है। - इस फोन में वीजीए बैक कैमरा दिया गया है जिससे फोटो और वीडियो शूट कर सकते हें। - यह फोन ब्लूटूथ और जीपीआरएस कनेक्टिविटी से लैस है - इसमें एफएम तथा म्यूजिक प्लेयर जैसे एंटरटेनमेंट फीचर्स दिए गए हैं। - इसमें 8 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है - इस फोन में 800 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है। - कंपनी की ओर से फोन के लिए 1 साल तक की तथा इसके साथ आने वाली एसेसरीज के के लिए वॉरंटी दी जा रही है।
Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra