24 February 2016

11 मार्च को भारत आ सकता है Galaxy S7

ad300
Advertisement

सैमसंग ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे पहले 60 देशों में लॉन्च करेगी.

भारत में यह फोन 11 मार्च को लॉन्च हो सकता है जिसके बाद जल्द ही इसकी बिक्री भी शुरू की जाएगी. सैमसंग प्रेसिडेंट डॉन्ग जिन ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के इवेंट में कहा 'Galaxy S7 को 11 मार्च तक 60 देशों में लॉन्च किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि इसकी बिक्री Galaxy S6 से ज्यादा होगी'.

लॉन्च से पहले तक खबर थी कि इस फोन में iPhone 6S की तर्ज पर 3D टच दिया जा सकता है, लेकिन Galaxy सीरीज के दीवानों को फिलहाल 3D टच के बिना ही इस फोन को यूज करना होगा.

इस फोन का प्रोसेसर काफी पावरफुल है, क्योंकि इसमें क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लगा है. हालांकि भारतीय बाजार में इसे सैमसंग के Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ बेचा जाएगा. कंपनी के मुताबिक यह फोन Galaxy S6 के मुकाबले 30 फीसदी तेज होगा.

ग्लास और मेटल बॉडी वाले इस फोन को 4जीबी रैम के साथ 32 और 64 जीबी वैरिएंट में बेचा जाएगा. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है. दूसरा स्मार्टफोन Galaxy S7 Edge है जिसमें 5.5 इंच की सुपर एमोलेड क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया गया है. यह दोनो तरफ से कर्व्ड है और इस बार कंपनी ने इसके कर्व्ड डिस्पले में कई सार फीचर्स भी ऐड किए हैं.

Share This

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

Related Posts