![]() |
Advertisement |
नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस को जिस एशिया कप का लंबे वक्त से इंतजार था, वह आज से शुरू हो रहा है। बुधवार को खेले जाने वाले पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में भारत के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।
सोमवार को, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ओमान पर 17 रन से जीत हासिल करने के बाद इस टूर्नामेंट मे प्रवेश कर लिया। यूएई एशिया कप की पांचवीं टीम होगी। टीमों के लिहाज से पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम में 2 परिवर्तन किए हैं। यहां जानिए, टूर्नामेंट से संबंधित वो हर बात जो आपको जान लेनी चाहिए...
चित्र देखने के लिए टैप करें।
टीमों के लिहाज से पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम में 2 परिवर्तन किए हैं। यहां जानिए, टूर्नामेंट से संबंधित वो हर बात जो आपको जान लेनी चाहिए...
स्क्वॉड
बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीमः मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, इमरूल काएस, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मदुल्लाह, मुशफीकुर रहीम, सौम्य सरकार, नासिर हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अल आमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, अराफात सनी, अबु हैदर, नुरूल हसन
भारत की 15 सदस्यीय टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीमः शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, अनवर अली, इफ्तिकार अहमद, खुर्रम मंजूर, वहाब रियाज, शोएब मलिक, रुम्मान रईस, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, उमर अकमल
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीमः लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, मिलिंदा सिरिवर्दना, दासुन शनाका, चमारा कपुगेडेरा, नुवान कुलशेकरा, दुश्मंथा चमीरा, तिसारा परेरा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, जेफरे वेंडरसे।
यूएई की 15 सदस्यीय टीमः अहमद जावेद (कप्तान), फरहान अहमद, मोहम्मद नावेद, अहमद रजा, फहद तारीक, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद कलीम, कादिर अहमद, स्वपनील पाटील, रोहन मुस्तफा, सकलेन हैदर, शैमान अनवर, उस्मान मुस्ताक, जहीर मकसूद
एशिया कप शेड्यूल
24 फरवरीः पहला मैच- बांग्लादेश बनाम भारत, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
25 फरवरीः दूसरा मैच- श्रीलंका बनाम यूएई, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
26 फरवरीः तीसरा मैच- बांग्लादेश बनाम यूएई, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
27 फरवरीः चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
28 फरवरीः पांचवा मैच- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
29 फरवरीः छठा मैच- पाकिस्तान बनाम यूएई, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
1 मार्चः सातवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
2 मार्चः आठवां मैच- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
3 मार्चः 9वां मैच- भारत बनाम यूएई, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
4 मार्चः 10वां मैच- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
6 मार्चः फाइनल- टीबीए बनाम टीबीए, शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
समयः सभी मैच शाम 7 बजे IST से टेलिकास्ट किए जाएंगे।
TV लिस्टिंग: स्टार स्पोर्ट्स 1,3, HD1 and HD3
Live स्ट्रीमिंग: Star Sports website, Hotstar