![]() |
Advertisement |
अभी गुजरात के सभी कर्मचारियों को जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने नजर आ रही है वह है फिक्स पगार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होने वाली भर्ती फिक्स पगार के सामने सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया है लेकिन हर दिन कोई न कोई नई तारीख मिलती है या नहीं हर रोज तारीख पे तारीख इसी विरोध का प्रदर्शन करने के लिए फिक्स पर संघर्ष समिति काली पट्टी धारण कर के अपना विरोध प्रदर्शित करेगी.

